Ather 450S Scooter ; ओला स्कूटर को जबरदस्त टक्कर देने आ गया Ather 450S Scooter ,इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट मे ओला को टक्कर देने के लिए एथर एनर्जी ने अपना पावर फूल 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है । मार्केट मे इलेक्ट्रिक स्कूटर केटेगरी मे ग्राहको को तीन एथर एनर्जी के मोडेल जबद्स्त फीचर्स के साथ मिल जाएँगे ,हाल ही मे लॉन्च हुई एथर 450S आखिर कितना देती है OLA S1 AIR को टक्कर जानिए आपके लिए कोनसी बेहतर है पूरी जानकारी आपको देते है ।
Ather 450S Scooter और Ather 450X की कीमत और उपलब्धता ;
Ather 450S की शरूआती एक्स -शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपए और Ather 450X की एक्स -शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपए है । टू -व्हीलर निर्माता कंपनी ने अपनी ओफिशियल वेबसाइट पर Ather 450S और 450X की बुकिंग पहले से ही शुरू कर दी है ।2.9 KWh बैटरी के साथ Ather 450X की डिलिवरी अगस्त के तीसरे तीसरे हफ्ते और 450S की डिलिवरी अगस्त के आखरी हफ्ते तक और 3.7 kwh बैटरी के साथ 450X की बिक्री अक्तूम्बर 2023 से ही शुरू हो जाएगी ।
Ather 450S Scooter ; की बैटरी और रेंज;
Ather 450S Scooter मे 2.9 kwh की बैटरी दी गई है , जो की 115km की IDC प्रदान करती है ,Ather 450S Scooter सिर्फ 3.9 सेकेंड मे 0-से 40 kmph प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है , वही इसकी टॉप स्पीड 92kmph है ।वही ather 450s मे 5.4 kw की पावर और 22 nm का टोर्क जनरेट करता है , चारजिंग समय की बात करे तो बैटरी सिर्फ 6 घंटे मे ही 90% तक चार्ज हो जाएगी ,और ather grid फास्ट चार्जर की मददसे 1.5 किमी प्रति मिनट मे चार्ज हो सकती है ।
Ather 450S Scooter Specification ;
Riding Range | 115km |
Top speed | 90 km ph |
curb weight | 108kg |
Battery charging time | 6hrs |
seat height | 780mm |
max power | 5,400W |
colors | Salt Green |
max torque | 22nm |
front suspension | telescopic forks |
rear suspension | symmetrically mounted progressive monophonic |
braking system | CBS |
front brake type | disk |
battery warranty | 3 year |
motor warranty | 3 year |
Ather 450X Scooter ;
Ather 450X Scooter ; की बात करे तो इसकी कीमत 1.38 लाख रुपए से शुरू होता है , और ather 450x को अपडेटेड फीचर्स और लॉन्ग रेंज के साथ अपग्रेड किया गया है ,एथर का दावा है की यह स्कूटर अब तक का सबसे अच्छा मोडेल है ,और फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी दिया गया है आइए जानते है ather 450x के specifiction के बारे मे ।
Ather 450X Scooter specification ;
performance
power | 3.3 kW /6kw |
max torque | 26 nm |
top speed | 80kmph |
agreeability | 20 degrees |
motor type | PMSM |
Range | 116km |
charging time | 5.45 hrs |
battery | 2.9kwh |
wheel size | 30.48 cm x 5.46 |
colors | white, space grey, mint green |
headlight | LED |
rear suspension | symmetrically mounted progressive mono-shock |
front suspension | telescopic |
Read More :
https://dworldnews.com/ola-s1-air-electric-scooter/
https://dworldnews.com/book-tata-nano-ev/