Site icon dworldnews

TVS X  Electric Scooter:  की धमाकेदार एंट्री आ गया इलेक्ट्री स्कूटर स्मार्ट लुक के साथ

TVS X  Electric Scooter TV:  TVS मोटर कंपनी ने हाल ही मे अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। जो सबसे शानदार लुक और डिजाइन के साथ साथ बहुत ही अच्छे स्मार्ट फिचर्स भी दिए गए हैं।

TVS X Electric Scooter प्राइस बुकिंग और डिलीवरी;

TVS X की कीमत की बात करे तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 2,49,900 रुपए रखी गई है। और इसके  साथ पोर्टेबल चार्जर भी दिया जाएगा जिसकी कीमत 16,270 रुपए है। और आपको 3kW स्मार्ट X होम चार्जर भी खरीदने का विकल्प भी मिल जाता है, TVS कंपनी ने इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी चालू कर दी है और आपको इस इलेक्ट्रिक TVS स्कूटर की डिलीवरी दिसंबर मे मिल जाएगी।

TVS XElectric Scooter   स्पेसिफिकेशन और डिजाइन;

TVS X स्कूटर की डिजाइन की बात करे तो  टीवीएस एक्स का चाहे फ्रंट हो, रियर हो या साइड प्रोफाइल, हर एंगल से यह काफी प्रीमियम लगता है। इसमें कंपनी की सिग्नेचर एलईडी हेडलाइट के साथ ही डीआरएल और सिक्वेंशियल साइड इंडिकेटर्स दिए गए हैं। और कटिंग एज डिजाइन वाले टीवीएस एक्स को अल्यूमिनियम अलॉय फ्रेम पर डेवलप किया गया है और इसमें स्पेस और सुविधाओं का खास खयाल रखा गया है,

TVS X Electric Scooter  Specifications

फीचर्स की बात करें तो TVS X में 10.25 इंच का HD टिल्ट स्क्रीन सेटअप दिया गया है। और इस इन्फोटेन्मेंट सिस्टम पर नेविगेशन, म्यूजिक और कई तरह के फीचर्स मिलते हैं. इस स्कूटर में 19 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. स्कूटर में सिंगल चैनल ABS भी दिया गया है. स्कूटर में 12 इंच का अलॉय व्हील्स दिया गया है

TVS X  Electric Scooter Battery life;

आपको बता दें कि इसमें TVS X स्कूटर में कंपनी ने 4.44 kWh का बैटरी पैक दिया है, और आप इसे फूल चार्ज करते हैं तो इसमें आपको 140 किलोमीटर की रेंज मिल जाएगी। ओर इसमें चार्जिंग टाइम की बात कर तो आ 4 घंटे तक चार्ज करते हैं तो 0,से 95% तक चार्ज हो जाएगी ।

Scooter के बारे में और भी जानकारी के लिए क्लिक करे

TVS X  Electric Scooter मॉडल की टॉप स्पीड और टाइम;

टीवीएस एक्स मॉडल को जीरो से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में 2.6 सेकंड लगता  है. 0-60 किमी प्रति घंटे के तेजी को टच करने में 4.4 सेकंड लगता है।

 

Mahindra electric thar concept model 2025

 

 

 

Exit mobile version