Mahindra electric thar concept model 2025

Mahindra electric thar

Mahindra Electric Thar concept Model; महिंद्रा ने पेश किया इलेक्ट्रिक थार का कोनसेप्ट मोडेल , Mahindra and Mahindra ने ग्लोबल पीक अप (स्कोर्पियो एन बेस्ड ) और 5 डोर Mahindra electric thar कोनसेप्ट को शोकेश किया है ,Mahindra Thar E एक ग्लोबल मोडेल होने वाली है ,महिंद्रा विजन थार E कस्टमाइज्ड इंगलों -पी 1 प्लेट फॉर्म पर आधारित है ,जो थार को इसके इलेक्ट्रिक अवतार मे ढलने का काम करेगी.

महिन्द्रा कंपनी का दावा है की विजन थार E का व्हीलबेस 2775 मिमी से लेकर 2975 मिमी के बीच हो सकता है , आइए दोस्तो हम आपको आने वाली Mahindra Electric Thar के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी देने है । 

 

Mahindra Electric Thar Unvell Look Features ; महिन्द्रा एंड महिन्द्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल्स लिमिटेड ने ग्लोबल इवेंट फ्यूचरकेप मे Vision Thar E SUV अनविल कर दी है ,इंडिया मे 5 डोर थार का इंतजार कर रहे लोगो के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है ,की आने वाले समय मे 5 दरवाजे वाली थार इलेक्ट्रिक अवतार मे आएगी और यह लुक और डिजाइन के मामलो मे बहुत है शानदार है. 

एक्सप्लोर द इम्पॉसिबल फिलोसोफी के साथ अनविल थार E को इंगलों -बोर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा और कटिंग -एज हाई परफ़ोमेंस और व्हील इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से लेस होगी । 

Mahindra electric thar

Mahindra Electric Thar design ; 

इसके डिजाइन एलिमेट्स की बात करे तो रेट्रो स्टाइल वाले स्टांस के साथ चोकोर फ्रूण्ट ,एक आयातकर ग्रिल ,हमर की तरह न्यू डिजाइन फ्रूण्ट बम्पर और एक छोटी विंडशील्ड दी गई है ,इस ओफरोड कोनसेप्ट SUV मे दो वर्गाकार LED DRL सिग्नेचर्स ,एक फ्लेट रुफ़ और एक साइड प्रोफाइल है ,जो इसके विशाल पहियो और ऑफ रोड टायरो को निखरता है

इसके पीछे की तरफ एलईडी टेल्लेंप्स ,और एक ब्लेक आउट प्रोफाइल और रियर टेलगेट इंटीग्रेटेड स्पेयर व्हील दिया गया है ,और विशेष रूप से 3 डोर और 5 डोर वाले दोनों महिन्द्रा थार इलेक्ट्रिक मॉडल एक सामान्य रियर पावरट्रेन और बेटरी और कोन्फ़ृग्रेशन शेयर करते है ,महिन्द्रा चीन की दिग्गज कार निर्माता कंपनी BYD से ब्लेड और प्रिजमेटिक सेल लेगी ,इस इलेक्ट्रिक थार के 4WD सिस्टेम के साथ आने की उम्मीद है 

Mahindra Electric Thar बेटरी और रेंज ;

महिन्द्रा ने बैटरी के साइज या लॉन्च होने पर इलेक्ट्रिक SUV द्वारा पेश की जाने वाली रेंज के बरेमे कोई ब्योरा फिलहाल शेर नहीं किया गया है ,कर निर्माता ने अभीतक लॉन्च के लिए कोई समयसीमा भी पेश नहीं की है हालांकि उम्मीद है की Mahindra Electric Thar suv 2025 मे लॉन्च हो सकती है । 

Mahindra electric thar

Mahindra Electric Thar और इन दूसरे मोडेलों का भी इलेक्ट्रिक वर्जेन आएगा । 

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने मंगलवार को पुष्टि की है की पेट्रोल -डीजल वाले उसके सभी मौजूदा मॉडल को इलेक्ट्रिक ट्विन के तौर पर बाजार मे पेश करने की योजना बना रही है । हालांकि ,कंपनी की और से इसकी कोई समयसीमा नहीं नहीं बताई गई है ,कंपनी की योजना के अनुसार ,महिन्द्रा पेट्रोल ,और डीजल इंजन वाले बोलेरों ,थार और स्कोर्पियो मोडेल को भी इलेक्ट्रिक वर्जेन ने पेश करेगी । 

READ MORE :

https://dworldnews.com/electric-car-price-in-india/

https://dworldnews.com/book-tata-nano-ev/

गरीबो के बजेट में लॉन्च होगी Mahindra Electric Thar पेट्रोल Free 2023